सामूहिक विवाह आयोजन की तैयारियां पूरीःअग्रवाल

0

रुद्रपुर। आगामी 19 फरवरी को श्री अग्रवाल सभा द्वारा आयोजित निर्धन कन्या सामूहिक विवाह आयोजन की तैयारियां कर ली गयी हैं। पत्रकारों से बातचीत करते हुए अग्रवाल सभा के अध्यक्ष महेश अग्रवाल ने बताया कि आयोजन के लिए अग्रबन्धुओं से निरन्तर सहयोग मिल रहा है। उन्होंने बताया कि यह आयोजन निर्धन परिवार की उन बच्चियों के लिए किया गया है जिनके वैवाहिक सम्बन्ध निर्धारित हो चुके थे लेकिन धनाभाव के कारण इनके परिवार वैवाहिक खर्च उठाने में असमर्थ थे। उन्होंने कहा कि सामूहिक विवाह आयोजन के लिए सभी वर्ग समाज के लोगों के बीच जाकर आवेदन प्राप्त किये गये जिनमें विचार विमर्श के पश्चात 15 जोड़ों का चयन किया गया। उन्होंने बताया कि आगामी 19 फरवरी को प्रातः 10बजे अग्रवाल सभा से 15 वरों की बारात प्रारम्भ होगी जो भगत सिंह चैक, बाटा चैक, अग्रसेन चैक, बस स्टैंड होते हुए बस स्टैंड के सामने रामलीला मैदान पहुंचेगी। दोपहर जयमाल व फेरे के कार्यक्रम आयोजित होंगे। उन्होंने बताया कि अग्रवाल सभा सभी कन्याओं का कन्यादान करेगा। कार्यक्रम संयोजक ताराचंद अग्रवाल ने बताया कि आयोजन की समस्त तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं तथा सभी जोड़ों को ग्रहस्थ जीवन आरम्भ करने के लिए सभा द्वारा आवश्यक सामान दिया जा रहा है। विनीत जैन ने बताया कि प्रदेश की महिला विकास एवं बाल कल्याण राज्य मंत्री रेखा आर्य मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगी जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में राजीव अग्रवाल, बलराम अग्रवाल आदि उपस्थित रहेंगे। वार्ता के दौरान संजीव गुप्ता, नितेश गुप्ता, नरेंद्र बंसल, अमित जैन, जयभगवान जैन, अशोक मित्तल, हरीकिशन अग्रवाल, उषा अग्रवाल, भावना अग्रवाल, ज्योति गोयल, मोहित अग्रवाल, श्रीओम अग्रवाल, अनुज अग्रवाल, रमेश गोयल, राजेंद्र गुप्ता, विकास जिंदल, हिमांशु जिंदल, अभि अग्रवाल, प्रणव गोयल आदि मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.