राज्य स्तरीय आमंत्रण केएलए सिद्धार्थ कप क्रिकेट प्रतियोगिता शुरू

0

रुद्रपुर। नगर खेल समिति द्वारा आयोजित स्व. डा. सुशीला तिवारी राज्य स्तरीय आमंत्रण केएलए सिद्धार्थ प्रतियोगिता के माध्यम से पिछले कई वर्षों से कई खेल प्रतिभाएं उभरकर सामने आयी हैं जो आज क्रिकेट क्षेत्र में अपना लोहा मनवा रही हैं। यह बात पूर्व काबीना मंत्री तिलकराज बेहड़ ने गांधीपार्क में आयोजित उक्त खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारम्भ अवसर करने के दौरान अपने सम्बोधन में कही। उन्होंने स्व. डा. सुशीला तिवारी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि डा. तिवारी ने अपने जीवनकाल में समाजसेवा के कई कार्य किये वहीं उनके पति प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री स्व. नारायण दत्त तिवारी ने भी प्रदेश व देश को विकास की ऊंचाईयों तक पहुंचाया। आज सिडकुल की स्थापना व पर्वतीय क्षेत्रें का विकास उन्हीं की देन है। श्री बेहड़ ने प्रतियोगिता में भाग ले रहे खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए उनसे खेल भावना से प्रतिभाग करने का आहवान किया। श्री बेहड़ ने रंग बिरंगे गुब्बारे छोड़े और बैट से बॉल खेलकर प्रतियोगिता का विधिवत उदघाटन किया। उन्होंने विशिष्ट अतिथि केएलए ग्रुप के एमडी कुंदनलाल अग्रवाल, तरूण दत्ता, पूर्व पालिकाध्यक्षा मीना शर्मा, नंदलाल प्रसाद, नागेंद्र शर्मा, संजीव रस्तोगी आदि के साथ उद्घाटन मैच की दोनों ही टीमों बरेली और रुद्रपुर के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। नगर खेल समिति के अध्यक्ष और प्रतियोगिता संयोजक अनिल शर्मा सहित अन्य सदस्यों ने अतिथियों को बैच लगाकर और उन्हें माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया। उद्घाटन के मौके पर क्षेत्र के उदीयमान खिलाडी स्व.वीरपाल सिंह को भी श्रद्धांजलि दी गयी उल्लेखनीय है कि स्व.वीरपाल सिंह का पिछले वर्ष एक हादसे में निधन हो गया था। अनिल शर्मा ने बताया की स्व.वीरपाल सिंह की याद हमेशा बानी रहे इसलिए वह प्रतिवर्ष उनकी स्मृति में नए खिलाड़ियों को सम्मान देते रहेंगे। टॉस जीतकर रूद्रपुर की टीम ने पहले बॉलिंग करने का निर्णय लिया। इस मौके पर अशोक अग्रवाल, जगदीश तनेजा, सुधीर मिश्रा, कला भाकुनी, इंद्रजीत सिंह, विरमा कोली, विजय अरोरा ,पीसी जोशी, विपुल शर्मा, गुलशन नारंग, लक्ष्मी दत्त शर्मा, सरोज रानी, निशांत शाही, राजेश पाल सिंह, सचिन मुंजाल, गिरीश चंद पाठक, बाबू खान, रंजीत सिंह राणा, राजीव कामरा, रविंद्र शर्मा मौजूद थे। मैच की अंपायरिंग इरफान खान और अरविंद शम्मी ने की।

Leave A Reply

Your email address will not be published.