बच्चों को हो देश की संस्कृति और इतिहास की जानकारीःमुकेश

0

रुद्रपुर। आज हर बच्चे को देश की संस्कृति और इतिहास की जानकारी देने लिए गुरूजनों व अभिभावकों को अपने दायित्वों का निर्वहन करने को आगे आना होगा। यह बात छोटे पर्दे पर शक्तिमान के रूप में अपनी पहचान बनाने वाले अभिनेता मुकेश खन्ना ने गत दिवस बिलासपुर रोड स्थित जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल में आयोजित वार्षिकोत्सव से पूर्व पत्रकारों से बातचीत के दौरान कही। सर्वप्रथम उन्होंने पुलवामा में आतंकी हमले में सीआरपीएफ के शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि अब समय आ गया है कि आतंकवादियों को संरक्षण देने वालों के खिलाफ कड़े कदम उठाये जायें। उन्होंने कहा कि आज से 25वर्ष पूर्व पाकिस्तान को यदि करारा सबक सिखा दिया गया होता तो आज ऐसी नौबत नहीं आती। श्री खन्ना ने कहा कि आज देश के बच्चे व युवा पाश्चात्य संस्कृति के रंग में रंगते जा रहे हैं जो अच्छी बात नहीं है। उन्होंने कहा कि देश के बच्चों को हिन्दी बोलने में भी शर्म महसूस होती है। कहने को हिन्दी राष्ट्रभाषा है लेकिन देश के ही कई राज्यों में हिन्दी का विरोध किया जाता है। उन्होंने कहा कि विश्व में कई देशों के लोग अपनी भाषा का इस्तेमाल करते हैं लेकिन हिन्दुस्तान में शिक्षित लोग अंग्रेजी भाषा का इस्तेमाल करने में ज्यादा रूचि दिखाते हैं। श्री खन्ना ने कहा कि देश के हर नागरिक को निशुल्क शिक्षा व चिकित्सा पाने का अधिकार है। उनका कहना था कि सरकारी विद्यालयों में शिक्षक अपनी हाजिरी लगाकर नदारद हो जाते हैं तो वहीं निजी विद्यालयों में बच्चों की फीस इतनी अधिक होती है कि सामान्य अभिभावक बच्चों को ऐसे विद्यालयों में शिक्षा दिला पाने में स्वयं को असमर्थ महसूस करने लग जाता है। उन्होंने कहा कि जहां तक चिकित्सा की बात करें तो निजी चिकित्सालयों में जब मरीज जिंदगी और मौत के बीच झूल रहा होता है तब चिकित्सक उसके साथ आये तीमारदारों को पहले इलाज का पैसा जमा कराने के लिए कहता है और उसके पश्चात इलाज शुरू करता है जोकि शर्मनाक है। उन्होंने कहा कि आज देश में लोग बंटे दिखायी देते हैं। कोई स्वयं को पंजाबी, कोई बंगाली, कोई मराठी तो कोई अपने को अन्य राज्यवासी बताते हैं। जबकि सभी को सर्वप्रथम स्वयं को हिन्दुस्तानी कहने में गर्व होना चाहिए। श्री खन्ना ने जीडी गोयनका विद्यालय के पर्यावरण व साफ सफाई की मुक्तकण्ठ से सराहना करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जब सम्पूर्ण देश में स्वच्छता अभियान चलाने की बात कही तो तमाम लोगों ने उनकी मजाक उड़ायी। जब लाल किले के मंच पर प्रधानमंत्री मोदी ने हर घर में शौचालय बनाये जाने की बात कही तब भी लोग उनकी मजाक बनाने में पीछे नहीं रहे लेकिन आज हर व्यक्ति उनके विचारों का आदर कर रहा है। सभी को पर्यावरण को स्वच्छ रखने एवं साफ सफाई बनाये रखने के प्रति जागरूक रहना चाहिए। श्री खन्ना ने कहा कि डाक्टर दम्पत्ति अपने बच्चों को डाक्टर बनाने की इच्छा रखता है तो वहीं इंजीनियर दम्पत्ति पुत्र को इंजीनियर। लेकिन समाज में कोई भी दम्पत्ति अपने बच्चे की इच्छा जानने की कोशिश नहीं करता कि वह क्या बनना चाहता है। उन्होंने कहा कि बच्चों पर अपनी इच्छाएं नहंीं थोपनी चाहिए बल्कि उसके सपनों को जानकर पूरा करने में मदद करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि संस्कृत भाषा आज देश में काफी पिछड़ती जा रही है जबकि इतिहास बताता है कि संस्कृत भाषा से ही हिन्दी भाषा का जन्म हुआ है। वहीं कई दवाइयां भी संस्कृत के श्लोकों के आधार पर ही बनायी जाती हैं। उन्होंने जर्मन का उदाहरण देते हुए कहा कि जर्मन के वैज्ञानिकों ने संस्कृत के श्लोकों से कई दवाएं बनायीं। उन्होंने कहा कि बच्चों को देश के इतिहास की विस्तार से जानकारी दी जानी चाहिए ताकि वह जानें कि देश वर्षों पूर्व किन हालातों से गुजर चुका है। उन्होंने कहा कि वह अपनी पहचान के लिए किसी के मोहताज नहीं हैं। उन्होंने कभी भी चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर नहीं की। यदि वह कहीं से भी चुनाव लड़ें तो जीत सकते हैं। उन्होंने कहा कि नेता एवं अभिनेता दोनों ही जनता को सपने दिखाते हैं। असली व्यक्ति वही है जो आम जनता के सुख दुःख में काम आये और उनके सपनों को पूरा करने में मदद करे। उन्होंने कहा कि धारावाहिक शक्तिमान शीघ्र प्रारम्भ किया जायेगा। वार्ता के दौरान विद्यालय के चेयरमैन अतुल गोयल, निदेशक रोहित गोयल, मुकुंज गोयल व प्रधानाचार्या आभा पटेल आदि मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.