डीआरएम ने किया रेलवे स्टेशन का औचक निरीक्षण

0

रुद्रपुर। इज्जतनगर बरेली मण्डल के डीआरएम दिनेश कुमार सिंह ने आज यहां रेलवे स्टेशन का औचक निरीक्षण किया और जगह जगह सफाई अव्यवस्था देख स्टेशन प्रभारी की फटकार लगाते हुए कड़ी हिदायत दी। डीआरएम ज्यों ही निरीक्षण के लिए रेलवे स्टेशन पहुंचे वहां मौजूद अधिकारियों व कर्मचारियों में हड़कम्प मच गया। डीआरएम ने अतिथि गृह व अन्य कमरों में जमीं धूल को देखकर गहरी नाराजगी जतायी और स्टेशन प्रभारी धन सिंह मर्तोलिया को फटकार लगाते हुए सफाई व्यवस्था पर प्राथमिकता से ध्यान देने को कहा। इस दौरान कुछ लोगों ने उन्हें ज्ञापन भी सौंपा जिसमें कहा गया कि गत 12 जनवरी को मक्का की रैक हल्दी रोड स्टैशन पर प्लेस हुई थी। इस संबंध में रेलवे विभाग को अवगत कराया जा चुका है। हल्दी रोड रेलवे स्टेशन टांडा वन रेंज में है जहां जंगली जानवरों का स्टेशन के आसपास घूमना आम बात है। उनका कहना था कि स्टेशन में कई बार जंगली जानवर मृत पाये गये वहीं हाथियों के झुंड ने भी कार्य में बाधा डाली। प्रातः 7बजे के पश्चात लेबर के पहुंचने से परिवहन व्यवस्था सही नहीं हो पाती। जबकि प्रत्येक रैक पर अत्यधिक विलम्ब व स्थान शुल्क लगता है। ज्ञापन में हल्दी रोड स्टैशन से 24घंटे वाकिंग टैंक हटाये जाने व रात्रि फ्री किये जाने की मांग की गयी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.