कम नहीं हो रही पाकिस्तान के खिलाफ गुस्से की आग

0

रुद्रपुर/सितारगंज/काशीपुर/गदरपुर। श्रीनगर के पुलवामा में विगत दिवस आतंकवादियों द्वारा सीआरपीएस जवानों पर किये गये हमले में 44 वीर जवानों के शहीद होने से रोषित महिलाओं ने आज अग्रसेन चैक पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान व आतंकवादी सरगना अजहर मसूद के खिलाफ जोरदार नारेबाजी कर उनके पुतलों पर जूतों की बौछार कर आग के हवाले किया। इससे पूर्व महिलाओं ने गायत्री मंत्र के साथ दो मिनट का मौन रखकर शहीद वीर जवानों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शान्ति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। महिलाओं ने प्रधानमंत्री से भी आग्रह किया कि वह इसका बदला लेकर पाकिस्तान को सबक सिखाये। पुतला फूंकने वालों में श्वेता मिश्रा, पूर्व पालिकाध्यक्षा मीना शर्मा, पार्षद प्रीती साना, महेंद्री शर्मा, देवी मंडल, मीना शर्मा, रीना जग्गा, सीमा देवी, सरोज रानी, नीलम आर्या, रश्मि रस्तोगी, माया श्रीवास्तव, श्वेता, अंजना साना, प्रतिभा तिवारी, शालिनी बोरा, रचना भारद्वाज, नीता श्रीवास्तव, शिवानी, अलका, मधु राय, ललिता पाठक, अरूणा सिंह, ठाकुर रामा देवी, नीलम लूथरा आदि मौजूद थीं। वहीं अिखल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा कश्मीर के पुलवामा में हुए आत्मघाती हमले के विरोध में सरदार भगत सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में पाकिस्तान का पुतला फूंका। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी कर केंद्र सरकार से आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। उन्होंने भारत सरकार द्वारा पाकिस्तान को मोस्ट फेवर्ड नेशन का दर्जा छीनने की सराहना की। जिला संयोजक रचित सिंह ने कहा कि इस घटना से देश में रोष है। हर नागरिक इस घटना के आरोपियों के खिलाफ निर्णायक जवाब की मांग करता है। इस दौरान कुमाऊं सयोजक गोपाल पटेल, छात्र महासंघ उपसचिव देवेश कुमार, सौरभ राठौर, दीपक भट्टð, विपिन पांडे, चंदन भट्टð, रवि गंगवार, आयुष, राहुल गुप्ता, रोहित प्रजापति, गोपाल बावू, अश्वनी, मोहित, सौरभ सोलंकी, अश्विनी, आकाश, साक्षी, श्वेता, दीक्षा सिंह, मेघा रावत, शिवानी राठौर, नीलम, ज्योति आदि छात्र छात्रएं शामिल थे। उधर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेश मंत्री परवेज खान की अगुवाई में भाजपा कार्यकर्ताओं ने पुलवामा में शहीद हुए वीर सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए अग्रसेन चैक पर पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी करते हुए आतंकवाद के पुतले को आग के हवाले किया। परवेज ने कहा कि वीर सैनिक देश की आन बान हैं। उन्हीं के कारण देशवासी सुरक्षित हैं। उन्होंने कहा कि आतंकवादियों द्वारा किया गया हमला देश की जनता पर हमला है। महानगर अध्यक्ष ईश्वरी प्रसाद राठौर व महामंत्री चन्द्रसेन कोली ने कहा कि देशवासियों को एकजुट होकर आतंकवाद को जड़ से खत्म करने में सहयोग करना होगा। इस दौरान तौसीम अहमद, अरबाज खां, शमीम खां, खलील खां, अबेसुल, निजाम अहमद, रानिब, इम्तियाज अहमद, लियाकत अली, रंजीत आदि मौजूद थे। सितारगंज- नगर के मुख्य चैराहे पर पुलवामा हमले के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान का पुतला फूंका। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान के विरोध में जमकर नारेबाजी भी की। शुक्रवार को नगर के कांग्रेसी पूर्व विधायक नारायण पाल के नेतृत्व में मुख्य चैक पर एकत्र हुये। वहा पर उन्होंने जमकर नारेबाजी भी की। इस मौके पर वत्तफाओं ने मांग करते हुए कहा कि सरकार को अब निंदा नहीं बल्कि हमला करने वाले आतंकवादियों के सर काटना चाहिए। इस दौरान पुतला दहन करने वालों में पूर्व विधायक नारायण पाल, करन जंग, जिलानी अंसारी, शाकिर अली, हरपाल सिंह, सरताज अहमद, मुगनी अहमद, युसूफ मलिक, जयपाल सिंह, मुख्तार अंसारी, विनोद रस्तोगी, जमशेद खान, नाजिम आदि लोग मौजूद रहे।काशीपुर- विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष राजीव परनामी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान का पुतला दहन करते हुए उसके खिलाफ जमकर नारेबाजी की। विहिप कार्यकर्ताओं ने पुलवामा में घटी घटना की निंदा करते हुए कहा कि केंद्र सरकार को इसका मुंह तोड़ दे। जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में बीते गुरुवार को सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देने के बाद विहिप व बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने गुस्से का इजहार करते हुए महाराणा प्रताप चैक पर पाकिस्तान का पुतला जलाया। वहिप जिलाध्यक्ष राजीव परनामी ने कहा कि केंद्र सरकार घटना को गंभीरता से लें तथा अविलंब पाकिस्तान को इसका मुंहतोड़ जवाब दें ताकि भविष्य में आतंकी संगठन भारत की ओर सिर उठाने की हिमाकत ना कर सके। इस मौके पर घनश्याम सैनी, वरुण दीक्षित, अरुण शर्मा, अनिल सैनी, आकाश कांबोज, भूपेंद्र चैहान, सोनू कुमार, गुरविंदर सिंह, नवीन शर्मा, अक्षय, राहुल कश्यप, डॉ- जगदीश प्रशांत, अजय पाल, भूपेंद्र चैहान, मोहित, अपार गुप्ता, अभिषेक आदि मौजूद थे। गदरपुर- पूर्व कांग्रेस ब्लॉकध्यक्ष शराफत अली मंसूरी एवं युवा कांग्रेसी नेता मोहम्मद आलम के नेतृत्व में मुस्लिम समुदाय ने स्कैनिया मोड स्थित तिराहे पर पाकिस्तान मुर्दाबाद आतंकवाद मुर्दाबाद के जोरदार नारे लगाते हुए पाकिस्तान सरकार का पुतला दहन किया। शराफत अली मंसूरी ने कहा कि पाकिस्तान को मुंह तोड़ जवाब देने का समय आ गया है। उन्होंने सरकार से अपील की है भारतीय सेना को खुली छूट देकर पाकिस्तान को कड़ा जवाब देना चाहिए साथ ही शहीद जवानों के परिवारों को मुआवजा दिया जाना चाहिए। उन्होंने शहीदों के परिवार के सदस्यों के लिए सरकारी नौकरी की मांग की। उन्होंने कहा भारत के जिन प्रदेशों ने शहीदों के लिए सहयोग धनराशि देने की घोषणा की है वह उन का तहे दिल से धन्यवाद अर्पित करते हैं और घायल शहीदों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हैं। युवा कांग्रेसी नेता मोहम्मद आलम ने कहा देहरादून में जिस विद्यार्थी द्वारा भारत के शहीदों के प्रति अभद्र टिप्पणी की है, उसके ऊपर देशद्रोह का मुकदमा कायम कर कड़ी से कड़ी सजा दी जानी चाहिए। उन्होंने प्रदेश सरकार से अपील की है ऐसे विद्यार्थियों को अपने प्रदेश के किसी भी कॉलेज या विद्यालयों में दािखला नहीं दिया जाना चाहिए साथ ही इस अपराधिक किस्म के विद्यार्थी को बखार्स्त कर इसके खिलाफ ऐसा प्रमाण पत्र जारी करने की बात कही जिससे वह आजीवन किसी भी प्रकार की नौकरी ना कर पाए। इस दौरान शैलेंद्र शर्मा, राजेश बाबा, इस्लाम अली, कासिम हाजी, सुन्नबर अली, सत्तार अहमद, अजीम पाशा, रुकुलुद्दीन, हाफिज साबिर भाई, जाकिर अली, सरफराज अहमद, ताहिर पाशा, अता हुसैन, फुरकान मंसूरी, साहिल पाशा, सरफराज अहमद, मोहम्मद जफर पाशा, हारिश बाबा, जावेद सैफी, शाहिद हाजी मोहम्मद पेंटर, यासीन अहमद, अपार सिंह अटवाल, हिकमत अली, मास्टर हनीफ मंसूरी एवं बिट्टðू घसीटा आदि मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.